रहवासियो ने अपनी मांग को लेकर घंटों चक्का जाम कर प्रदर्शन किया
रहवासियो ने अपनी मांग को लेकर घंटों चक्का जाम कर प्रदर्शन किया
ओबरा::विद्यार्थी परिषद के जिला प्रमुख के कुमार सौरभ सिंह ने कहा कि डिग्री कॉलेज से लेकर शारदा मंदिर रोड पर दिनोरात परियोजना के बड़े वाहन फर्राटा भरते हैं जिससे सड़कें खस्ताहाल स्थिति में है , और धूल उड़ने के कारण राहगीरों का चलना दूभर हो गया है। वहीं रात में इस मार्ग पर प्रकाश न होने की वजह से राहगीरों और वाहन चालकों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिसे किसी भी दिन बड़ी घटना दुर्घटना घटी तो हो सकती है।घंटो चक्का जाम के उपरांत परियोजना के जीएम अजय शर्मा मौके पर पहुंचकर धरनारत लोगों से वार्ता करते हुए आश्वासन दिए कि सड़क पर हुए गड्ढों को भरने का कार्य कल से किया जाएगा और सड़क पर नियमित रूप से जल का छिड़काव भी कराया जाएगा।
सड़क के अंधकार मुक्त होंगी साथ ही कॉलेज की परीक्षा के दौरान दिन में आवागमन पूरी तरह से बाधित रहेगा। और रात्रि 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक ही वाहनों के परियोजना में आने की अनुमति दी जाएगी। उक्त मांगो पर सहमति बन जाने के बाद रहवासियों ने चक्का जाम खोल दिया। इस दौरान शुभम पटेल, शिवम सिन्हा, अशोक पांडेय, मोहित मिश्रा, टिंकू, सूरज पांडेय, पवित्र जयसवाल, आकाश जायसवाल, अनुपम त्रिपाठी, विवेक सिंह सुधीर यादव, चिंतामणि यादव, विमलेश मिश्रा इत्यादि मौजूद रहे।