9 बजे 9 मिनट के प्रतिवाद कार्यक्रम में युवा मंच से जुड़े हजारों छात्रों ने की शिरकत

9 बजे 9 मिनट के प्रतिवाद कार्यक्रम में युवा मंच से जुड़े हजारों छात्रों ने की शिरकत
(उमेश कुमार सिंह)रोजगार को मौलिक अधिकार बनाने की मांग पर मानसून सत्र के पहले दिन 14 सितंबर को युवाओं का फिर होगा प्रतिवाद कार्यक्रम प्रयागराज, 9 सितम्बर 2020, रोजगार को मौलिक अधिकार बनाने, देशभर खाली 24 लाख पदों को भरने और भयावह बेरोजगारी के खिलाफ रोजगार का अधिकार हासिल करने के लिए आज फिर युवाओं ने प्रयागराज में ताकत व एकजुटता का प्रदर्शन किया। 9 बजे 9 मिनट प्रतिवाद आयोजन का आज भी सलोरी, छोटा बघाड़ा, अल्लापुर, तेलियर गंज, गोबिंद पुर जैसी डेलीगेसियों में अच्छा खासा असर दिखा। युवा मंच से जुड़े हजारों छात्र आज के प्रतिवाद आयोजन में शामिल हुए और विभिन्न डेलीगेसियों में नेतृत्व किया। इस मौके पर मोदी-योगी सरकार की रोजगार खत्म करने वाली नीतियों के खिलाफ शामिल आंदोलन में युवाओं में उत्साह दिखा वहीं 5 सितंबर के आयोजन में युवा मंच से जुड़े 25 युवाओं पर दर्ज मुकदमा के सवाल पर युवाओं में इस दमन की कार्यवाही के विरुद्ध युवाओं में तीखी प्रतिक्रिया रही। युवा मंच के संयोजक राजेश सचान ने आज राज्यपाल को पत्र भेज कर युवा मंच से जुड़े 25 छात्रों पर दर्ज की गई एफआईआर को रद्द करने और दमन की कार्यवाही रोकने की अपील की गई है। युवा मंच के संयोजक राजेश सचान व अध्यक्ष अनिल सिंह ने आज के सफल आयोजन के लिए छात्रों को बधाई दी है। कार्यक्रम के खत्म होने के तत्काल बाद यह भी युवाओं से मानसून सत्र के पहले दिन 14 सितंबर को भी युवाओं का रोजगार के सवाल पर विरोध दिवस मनाने की अपील की गई।
भवदीय
अनिल सिंह, अध्यक्ष युवा मंच