अनियंत्रित एम्बुलेंस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई, चालक बाल-बाल बचा

अनियंत्रित एम्बुलेंस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई, चालक बाल-बाल बचा
अनपरा(उमेश कुमार सिंह)सोनभद्र वाराणसी – शक्तिनगर राष्ट्रीय राज्यमार्ग समीप अनपरा तापीय परियोजना ऊर्जा गेट दो पर हादसा एम्बुलेंस सड़क किनारे पटरी पर खड़ी ट्रक से टकराई।पटरी के किनारे गृह निर्माण सामग्री विक्रेताओं के कारण आये दिनों जाम लग रहा है।जिससे लोग काल के गाल शमा रहे हैं।प्रसाशन का ध्यान आकृष्ट करना हैं।कि पटरी पर एकत्रित कर भवन निर्माण सामग्री बिक्री कर रहे बिक्रेताओं पर शख्स कार्यवाही करें अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती हैं। मिली जानकारी के अनुसार सयुक्त चिकित्सालय डिबुलगंज,अनपरा से औड़ी क्षेत्र में प्रसव रोगी लेने गया था।लेकिन एम्बुलेंस पहुँचने से पहले ही प्रसव हो गया जिससे चालक अपनी एम्बुलेंस लेकर वापस रहा था
समय तकरीबन 5:0बजे प्रातःकाल ऊर्जा गेट नम्बर दो पर सड़क के किनारे पटरी पर खड़ी ट्रक से जा टकराई ट्रक चालक मौके से फरार हादसे में एम्बुलेंस ड्राइवर बाल-बाल बचा।एम्बुलेंस कुलवंत नाम का शख्स चला रहा था। सौभाग्य यह रहा कि एम्बुलेंस में रोगी नही था।नहीं तो बड़ी हादसा हो सकती थी। ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्जकर क्षतिग्रस्त वाहन को प्रसाशन ने अपने कब्जे में ले लिया है।