उत्तर प्रदेशसोनभद्र
कुड़वा के ग्रामीण वनरक्षक के खिलाफ ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया
अशोक कनौजिया
डाला,सोनभद्र,
वर्षों से ग्रामीणों का आशियाना तोड़े जाने से नाराज कोन क्षेत्र के परड़छ ग्राम पंचायत टोला कुड़वा के ग्रामीण वनरक्षक के खिलाफ ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया ग्रामीणों का आरोप था कि वनरक्षक जबरदस्ती ग्रामीणों से पैसा लेता है उसके बावजूद भी जो वर्षों से वन क्षेत्र में निवास कर रहे हैं उनके आशियाने को पैसा ना मिलने के कारण गिराने की धमकी भी देता है और जबरदस्ती कुछ घरों को गिराया भी गया जिससे कि बकरी मुर्गी मर गई जिससे ग्रामीणों में बहुत रोष उत्पन्न हुआ है जिलाधिकारी से मांग करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि वनरक्षक के ऊपर उचित कार्रवाई करने का कष्ट करें इस मौके पर प्रियंका आशा बेगम फुलवा देवी सुनीता बासमती रामवती गायत्री राम उद्दीन भानु करीमन इंद्रदेव अन्य ग्रामीण मौजूद थे