विद्युत कटौती को लेकर ओबरा विधायक ने संबंधित विद्युत अधिकारियों की आवास पर बुलाकर कटौती से संबंधित ली जानकारी
विद्युत कटौती को लेकर ओबरा विधायक ने संबंधित विद्युत अधिकारियों की आवास पर बुलाकर कटौती से संबंधित ली जानकारी
चोपन(संवाददाता अशोक मद्धेशिया)ओबरा विधायक संजीव सिंह गोंड ने विद्युत विभाग के एक्स ई एन, एस डी ओ,जे ई कि अपने आवास पर मीटिंग की और हो रहे हैं लगातार विद्युत कटौती को लेकर उनसे जानकारी चाही कि लगातार विद्युत कटौती क्यों हो रहा है आप लोग के कारण सरकार की जनता में छवि धूमिल हो रही है इसके लिए जिम्मेदार कौन है इस संबंध में विद्युत अधिकारियों ने बताया कि तार जर्जर होने के कारण तथा बारिश आंधी से लगातार फाल्ट आ रहा है जिसको जल्द ही हम सब मिलकर दुरुस्त कर लेंगे और 24 घंटे के अंदर अधिकतम ढाई घंटे की कटौती होगी ओबरा विधायक ने कड़े लहजे में विद्युतधिकारियों को चेताया कि आप लोग द्वारा लगातार कटौती में सुधार नहीं किया गया तो आपकी शिकायत शासन में माननीय
मुख्यमंत्री जी से करके आप के खिलाफ ही कार्रवाई करा दी जाएगी इसलिए आप लोगों से विशेष आग्रह है कि समय रहते आप लोग विद्युत कटौती पर ध्यान दें और विद्युत कटौती ना हो शासन की मंशा हैं की जनता को विद्युत का पूरा लाभ मिले जिसमे चोपन मण्डल अध्यक्ष सुनील सिंह जी,सेक्टर प्रभारी तीर्थराज शुक्ला जी, सत्य प्रकाश तिवारी जी,धर्मेश जैन मुकेश पटेल व सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे