पुलिस ने तीन जुआडीयों को गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे
पुलिस ने तीन जुआडीयों को गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे
चार जुआड़ी झाड़ी का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे
अनपरा(उमेश कुमार सिंह)सोनभद्र अनपरा थाना क्षेत्र के चौकी रेनुसागर पूर्वी परासी प्राइमरी पाठशाला के पास पहाड़ी पर समय करीब 16:05 बजे जुआ खेलते पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मो0 अरशद खान चौकी इंचार्ज को खबर मिली की पूर्वी परासी प्राइमरी पाठशाला के पास पहाड़ी के पास कुछ
लोग जुआ खेल रहे हैं। मौके पर पहुंचे तो जुआरी भागने लगे। दौड़ाकर जुआरियों को पकड़ लिया। पकड़े गए जुआरियों के पास मालफड से 1970 रुपए तीनों अभियुक्त से जामा तलाशी में 1360रुपये व एक आदद बोलेरो और दो मोटरसाइकिल बरामद हुआ। पकड़े गए लोगों में तीन अभियुक्त क्रमश किशन कुमार गुप्ता उर्फ गोलू पुत्र स्व छोटे लाल गुप्ता निवासी कंचन फैंसी स्टोर अनपरा बाजार अनपरा सोनभद्र दीपक कुमार गुप्ता पुत्र मूलचंद गुप्ता निवासी अनपरा बाजार थाना अनपरा
सोनभद्र मनोज कनौजिया पुत्र स्व राम गोविंद कनौजिया निवासी पूर्वी परासी वार्ड नंबर 2 थाना अनपरा सोनभद्र वही चार जुआड़ी पंकज यादव,सत्यम श्रीवास्तव मिथुन व मानव झाड़ियों व पहाड़ी का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। पकड़े गये अभियुक्तों पर अपराध मुकद्दमा संख्या 120/2020 जुआ अधिनियम में पंजीकृत कर भेजा सलाखों के पीछे।