घटना की खबर पाते पहुँचे समाजसेवी बिपिन तिवारी ने मौके पर की पहल
घटना की खबर पाते पहुँचे समाजसेवी बिपिन तिवारी ने मौके पर की पहल
कर्मा(मुस्तकीम खान) करमा क्षेत्र के पगिया गांव में कच्चा मकान गिरने से पुरुषोत्तम पुत्र स्व रामनाथ की मौके पर मौत हो गई और एक, व्यक्ति, कैलाश पुत्र महावीर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिसे वाराणसी लिए रेफर कर दिया गया, इसकी सूचना समाजसेवी विपिन त्रिपाठी को जैसे ही मिली विपिन त्रिपाठी जी ने तत्काल भाजपा मंडल अध्यक्ष कर्मा डॉक्टर धर्मेंद्र शर्मा के साथ मौके पर पहुंचकर संकट की घड़ी में परिवार वालों से मिलकर उन्हें सरकार की तरफ से मुआवजा दिलाने के लिए घोरावल एसडीएम घोरावल तहसील दार से बात की व
एडीओ पंचायत घोरावल अजय सिंह से बात करके इस गांव में उन्हें और गांव के उन लोगों को जिनके पास आवास नहीं है जल्द से जल्द प्रधानमंत्री आवास की सुविधा दिलाने की बात कही इस मौके पर गाँव के नागरिक मौजूद रहे |