छात्रों/युवाओं के सम्मान में युवा कांग्रेस मैदान में – आशु
छात्रों/युवाओं के सम्मान में युवा कांग्रेस मैदान में – आशु
1- “मैं हूं मैं युवा हूं मेरा भी सपना है “का नामांकन प्रक्रिया अंतिम चरण में
2-जिला सोनभद्र से हजारों की संख्या में छात्र करेंगे सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रतिभाग
3- ज्यादातर स्कूलों/कालेजों के छात्रों से संपर्क करने का प्रयास किया युवा कांग्रेस ने
सोनभद्र::भारतीय युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आशुतोष कुमार दुबे (आशु ) ने रॉबर्ट्सगंज नगर के विद्यालय/कॉलेजों में जाकर छात्र-छात्राओं से प्रतियोगिता के बारे में मिलने का प्रयास किया एवं स्कूल प्रबंधन से यह निवेदन भी किया कि छात्रों के मोबाइल पर यह मैसेज चला जाए की परीक्षा 13 तारीख को संपन्न होगी । सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता दोपहर 3:00 बजे से लेकर शाम 7:00 बजे के बीच में संपन्न होगी जिसमें ऑनलाइन ही प्रतिभागी प्रतिभाग करेंगे ।
“yuvajosh.in” इन पर जाकर अपने मोबाइल नंबर से OTP लेकर भी एग्जाम शुरू किया जा सकता है ये उनके लिए है जिन प्रतिभागियों का फॉर्म भरा होगा उनके मोबाइल पर ओटीपी जाएगी और उसको डालते परीक्षा शुरू हो जाएगी ।युवा कांग्रेस सोनभद्र लगातार 22 अगस्त से जनपद में विद्यालयों के प्रबंधकों, प्राचार्य/ प्रधानाध्यापकों से मिलने का प्रयास करते हुए लॉकडाउन में भी ज्यादा से ज्यादा छात्रों का फॉर्म भरने का प्रयास किया । कोरोना महामारी में ऑनलाइन ही परीक्षा होनी है आधे घंटे परीक्षा का समय है जिसमें करीब 60 प्रश्न आएंगे और उसी पर रिजल्ट घोषित होगा ।
युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आशू दुबे ने कहा कि जनपद के सभी प्रतिभागियों से जो इस सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं उनसे निवेदन किया है की 13 तारीख को समय पर ऑनलाइन उपस्थित रहे और परीक्षा दें जिन्हें भी कोई समस्या परीक्षा संबंधित आ रही है वह मोबाइल नंबर 9839880880 पर संपर्क भी कर सकते हैं ।