कोटेदार की ई-पॉस मशीन खराब होने से जनता परेशान डीएम साहब संज्ञान लेवे-सावित्री देवी
कोटेदार की ई-पॉस मशीन खराब होने से जनता परेशान डीएम साहब संज्ञान लेवे-सावित्री देवी
चोपन(अशोक मद्देशिया)चोपन नगर पंचायत क्षेत्र के कोटेदार रितम सिंह के यहा टोटल नगर का पात्र गृहस्थी परिवार का 807 कार्ड व अंत्योदय परिवार का 13 कार्ड है जिससे 3172 नगर के व्यक्ति लाभार्थी है।पिछले लगभग 3 माह से लगातार ई-पॉस मशीन की समस्या चल रहा है मशीन बनने गया है लोग राशन लेने जा रहे है वापस आ रहे है पिछले 2 महीने तो ऑफलाइन वितरण करने के लिये अनुमति मिल गया था।लेकिन ऑफलाइन वितरण की अनुमति लेट मे मिलता है जिससे की जनता परेशान हो रही हैं।इस माह 10 सितंबर हो गया है अभी तक किसी को राशन वितरण नही हो पाया है जिसकी वजह से कार्ड धारक लोग वापस हो रहे है।राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत चयनित पात्र गृहस्थी को खाद्यान्न वितरण के लिए ई-पॉस मशीन कोटेदारों को उपलब्ध कराया गया है।लेकिन जब भी कोटेदार की मशीन खराब होती है काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है ।इस संबंध में सावित्री देवी अध्यक्ष महिला सुरक्षा एवं जन सेवा ट्रस्ट ने जिलाधिकारी महोदय,डीएसओ महोदय को इस समस्या के संबंध में मेल कर जल्द निराकरण करने की मांग की जिससे कि स्थानीय लोगों को इस राशन वितरण की समस्या राहत मिल सके।