उत्तर प्रदेश

करहिया व बोधाडीह के ग्रामीणों ने विधायक को ज्ञापन सौंप उक्त दोनों गांवों को दुद्धी ब्लॉक में यथावत रखने की उठाई मांग

करहिया व बोधाडीह के ग्रामीणों ने विधायक को ज्ञापन सौंप उक्त दोनों गांवों को दुद्धी ब्लॉक में यथावत रखने की उठाई मांग

दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र:ब्लॉक क्षेत्र के करहिया और बोधाडीह के ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरों के क्षेत्र भ्रमण के दौरान पंचायत भवन करहिया पर नव सृजित कोन ब्लॉक में करहिया व बोधडीह को ना जोड़कर दुद्धी ब्लॉक में यथावत रखे जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा| ज्ञापन सौंपते हुए ग्राम प्रधान बोधाडीह भागीरथी गोंड ने कहा कि हम लोंगो को कोन ब्लॉक में जाने के बाद बहुत परेशानी सामना करना पड़ेगा।इसे यथावत रखने की जरूरत है।
ग्राम प्रधान करहिया रामकिशुन ने कहा कि यहां का गांव कोन में सम्मलित होने से काफी दिक्कत होगा।जहां 10 किमी दूर पर दुद्धी स्थित वहीं अब कोन ब्लॉक 50 – 55 किमी दूर और और दोनों गांव से ग्रामीणों को उबड़ खाबड़ रास्तों से लंबी दूरी तय कर कोन जाना पड़ेगा|इसके साथ ही साथ
डूमरा से बुध बाजार तक सड़क निर्माण ,दैतवा मार्ग से करहिया मार्ग हरिहर के घर तक 3 किमी मार्ग जो काफी खराब है,सुखदेव के घर से कनहर नदी तक 2 किमी मार्ग ,रामप्यारी यादव के घर से प्राथमिक बोधाडीह होते हुए कनहर नदी,बासीन से जोरकहु मार्ग बनाने की जरूरत है।
क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरों ने कहा कि 10 दिन पहले उन्हें पता चला कि बोधडीह करहिया नवसृजित ब्लॉक कोन में चला गया है ,इसका पता तब चला जब इस ब्लॉक का उद्घाटन हुआ।आपकी उहापोह सही है ,मुझे पता चला तो प्रधान जी से आवदेन मंगाये थे आपकी मांग जायज है उक्त दोनों गांवों को दुद्धी से यथावत कराने में इसमें हम मुस्तैदी से लगे है हम करा कर ही रहेंगे| वीडियो कंफेन्सिंग में हमने मुख्यमंत्री के सामने यह बात रखा है।यह 2011 के जनगणना के समय ही इन दोनों गांवों मा परिसीमन कोन ब्लॉक में चल गया है।जल्द ही मुख्यमंत्री जी से मिलकर उक्त समस्या का निदान कराएंगे|
करहिया में हाई स्कूल के लिए प्रयास में लगे है।बिजली की समस्या दूर कर ली गयी है , तृतीय चरण में मोहल्ले में पुराने पोल जर्जर तार बदला जाएगा ,उसे आप ग्रामीण बदलवा लीजिएगा| हर घर नल योजना के तहत सभी लोगों 2022 तक पानी मिलने लगेगा| आपके गांव में ऊपरी इलाकों में सिंचाई की समस्याएं है ,जिसके लिए रूपरेखा तैयार की जाएगी,जिससे आपकी सिंचाई की समस्याएं दूर हों जाए|यह गांव गरीब है ज्यादातर लोग मजदूरी करते है इसका मुख्य कारण शिक्षा का अभाव है ,शिक्षा की ओर ध्यान दीजिए जिससे हमारा समाज आगे बढ़े| आदिवासी भाई अपने बच्चों को पढ़ाइये, आदिवासी समाज के विकास में शराब भी बाधक है इसे त्यागना जरूरी है ,तभी समाज का उत्थान होगा।
इस दौरान एक किसान रामनाथ ने विधायक को अपनी समस्या बताते हुए कहा कि हमारे घर मे 6 आदमी है , लेकिन एक यूनिट राशन मिलता है पूरा जबकि 5 आदमी का नाम राशन कार्ड पर है,पूरे महामारी के दौरान उसे गल्ला नहीं मिला जिस पर विधायक श्री चेरों ने गांव के कोटेदार शेषनाथ को जल्द ही नाम जुड़वाकर पीड़ित को पूरा यूनिट गल्ला दिए जाने के निर्देश दिए| इस दौरान जिला पंचायत सदस्य मानसिंह गोंड , भाजपा नेता कमलेश सिंह कमल , जगत नारायण यादव गुरूजी , अशोक यादव ,मोहनलाल के साथ काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहें|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button