कैमुर मुक्ति मोर्चा द्वारा अधौरा में विभिन्न कार्यालयों में तोड़फोड़ पथराव
कैमुर मुक्ति मोर्चा द्वारा अधौरा में विभिन्न कार्यालयों में तोड़फोड़ पथराव
खलियारी(ओमप्रकाश जायसवाल)पड़ोसी राज्य बिहार के कैमूर भभुआ जिला के अधौरा थाना एवं बाजार में धरना प्रदर्शन कर विभिन्न कार्यालयों में शुक्रवार को तोड़ फोड़ पथराव किया गया ।बतादें कि कैमुर मुक्ति मोर्चा के बैनर तले गुरुवार से ही सात सुत्रीय मांगों लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा था।शुक्रवार दोपहर बाद मोर्चा के अध्यक्ष बालकेश्वर सिंह ने रेंजर व फारेस्टर को पांच मिनट के अन्दर ज्ञापन देने के लिए बुलवाया।जब
पांच मिनट से अधिक समय होने लगा तो प्रदर्शन कर रहे महिला पुरूष कार्यालयों में घूसकर तोड़फोड़ करनें लगे।मजेदार बात यह है कि थाने के गेट को बंदकर ताला लगा दिया गया ताकि कोई बाहर न निकल सके।इसके बाद भीड़ रेंज आफिस में घुसने का प्रयास करनें लगी।वहां तैनात गार्डों ने रोकने की कोशिश करनें लगे लेकिन प्रदर्शन कारी महिलाओं को आगे कर रखा था।जब गार्ड देखे कि अब प्रदर्शन कारी कार्यालय में घूस जाएंगे तो
हवाई फायरिंग शुरू कर दिए।तब प्रदर्शन कारी ईट पत्थर चलाने लगे जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए।जब अपर पुलिस अधीक्षक अभियान सुनीता कुमारी मौके पर पहुंचकर वार्ता करनें का प्रयास करनें लगीं तो प्रदर्शन कारी महिलाओं ने उनका बेल्ट खोल दिया व अभद्रता शुरू कर दिया तब तक भारी संख्या में भभुआ से पुलिस बल पहुंच कर लाठी चार्ज कर दिया।किसी तरह स्थिति को काबू में किया गया।आज भी बड़ी संख्या में पुलिस बल अधौरा मे तैनात हैं।कुछ उच्चाधिकारियों के आने की बात भी की जा रही है।अधौरा पुलिस रात से ही क्षति का आंकलन कर उपद्रवियों को चिन्हित कर कार्रवाई में जूट गई है।