13 सितंबर को होनी है राजीव गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता-आशु

13 सितंबर को होनी है राजीव गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता-आशु
1- नामांकन के अंतिम दिन छात्रों, प्राचार्य/ प्रधानाध्यापकों से मिल किया परीक्षा की बातें
2- फॉर्म भरने वाले सभी छात्र समय पर लिंक खोल दे परीक्षा
3- सोनभद्र जनपद से हजारों की संख्या में छात्र करेंगे इस परीक्षा में प्रतिभाग
4- राजीव गांधी द्वितीय सामान्य ज्ञान परीक्षा का रजिस्ट्रेशन का आज है अंतिम दिन
सोनभद्र:: मैं युवा हूं मेरा भी एक सपना है ” राजीव गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, जिसका ऑनलाइन फॉर्म भराया जा रहा है उसका आज फॉर्म भरने की अंतिम तिथि है । राजीव गांधी द्वितीय सामान्य ज्ञान परीक्षा है, 2019 में पहली राजीव गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता थी इस वर्ष द्वितीय हैं । भारतीय युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार दुबे (आशु) ने कहा कि आज अंतिम दिन छात्रों ,अध्यापकों, प्राचार्य /प्रबंधकों से
मिलकर ज्यादा से ज्यादा छात्र-छात्राओं का जो भी परीक्षा देना और चाहते हैं उनका भी फॉर्म भरने का काम, साथ ही कल के लिए भी पूर्ण रूप से तैयार रहने के लिए छात्रों को समय पर परीक्षा देने के लिए उसके प्रचार-प्रसार का काम युवा कांग्रेस पूरे जनपद में कर रहा है ,10 सितम्बर से ही भरे गए फार्म पर छात्रों को फोन करने का, संदेश देने का ,परीक्षा में सम्मिलित होने का कार्य कराया जा रहा है ।13 सितंबर को दोपहर 3:00 बजे से परीक्षा साइट खुल जाएगी जो भी बच्चे अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं उन सब पर लिंक जाएगा या चला गया होगा , अगर किसी के पास नहीं गया है तो वह yuvajosh.in लिंक पर जाएं उसको ओपन करेंगे तो उसमें उनका मोबाइल नंबर व जन्मतिथि भरते ही पेज खुल जाएगा और परीक्षा उनके शुरू हो जाएगी । आधे घंटे का पेपर होना है जिसमें 60 प्रश्न रहेंगे उसका उत्तर छात्रों/छात्राओं को देना है फिर 24 तारीख को इसका परिणाम घोषित हो जाएगा इसमें प्रथम पुरस्कार लैपटॉप, द्वितीय पुरस्कार मोबाइल ,पुरस्कार टेबलेट हैं और साथ ही सैकड़ों सांत्वना पुरस्कार भी है जो छात्र /छात्रा जिस क्रम में आएगा उसको उसमें पुरस्कार दिए जाएंगे । आशू दुबे ने कहा कि जनपद के तमाम छात्र छात्राएं जिन्होंने भी अपना रजिस्ट्रेशन कराया है वह परीक्षा के समय समय पर अपने एंड्रॉयड मोबाइल /लैपटॉप से परीक्षा दे सकते हैं समय से उपस्थित रहे ।