उत्तर प्रदेश
जंगल में पेड़ से लटकता हुआ शव मिलने से मचा हड़कंप
जंगल में पेड़ से लटकता हुआ शव मिलने से मचा हड़कंप
मधुपुर(शिवदास बर्मा)सुकृत चौकी क्षेत्र च ह ल वा बॉर्डर के पास भ र दरीया दरी जंगल में अज्ञात शव पेड़ से लटकता मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई जानकारी के अनुसार शनिवार को सुबह कुछ चरवाहों द्वारा सूचना दिया गया की जंगल में लाश पड़ी हुई है मौके पर सुकृत चौकी प्रभारी व अहरौराथाना अध्यक्ष पहुंच कर बहुत समय तक मिर्जापुर सोनभद्र बॉर्डर होने के नाते दोनों जगह की पुलिस आपस में बातचीत करती रही नक्शा मंगवा कर देखने के बाद पता चला कि सुकृत चौकी क्षेत्र के अंतर्गत है तब चौकी प्रभारी सुकृत लाश को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया समाचार लिखने तक शिनाख्त नहीं हो पाया था