उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग::जिले में रविवार का लॉकडाउन हटा,अब जिले में पूर्व की भाति सप्ताहिक बंदी
ब्रेकिंग::जिले में रविवार का लॉकडाउन हटा,अब जिले में पूर्व की भाति सप्ताहिक बंदी
सोनभद्र:अनलॉक 4 में शनिवार और रविवार को साप्ताहिक बंदी खत्म कर दी जाने के बाद जिलाधिकारी एस राज लिंगम ने जारी शासनादेश के निर्देशों का हवाला देकर पूर्व की भांति पर साप्ताहिकी बंदी को बहाल कर दिए है आज जारी आदेश में जिलाधिकारी ने शनिवार की रात 12:00 बजे से से 12:00 बजे तक सप्ताहिक बंदी खत्म की जाती है उत्तर प्रदेश दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान नियमावली के तहत जिले के क्षेत्र विशेष सफाई और सेनेटाइजर कराया जाएगा कंटेनमेंट जोंन छोड़ कर सभी होटल संचालित होंगे