पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र द्वारा सर्किल दुद्धी के अन्तर्गत पड़ने वाले थानों का थाना दुद्धी पर अर्दली रूम कर लम्बित विवेचना, वांछित अपराधी की सूची, पार्ट-पण्डिगं, पुर्नविवेचना से संबंधित अभियोगों की गयी समीक्षा
वली अहमद सिद्दीकी। सोनभद्र।
पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र द्वारा सर्किल दुद्धी के अन्तर्गत पड़ने वाले थानों का थाना दुद्धी पर अर्दली रूम कर लम्बित विवेचना, वांछित अपराधी की सूची, पार्ट-पण्डिगं, पुर्नविवेचना से संबंधित अभियोगों की गयी समीक्षा
अवगत कराना है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये आज दिनांक 11-06-2020 को पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र द्वारा थाना दुद्धी पर क्षेत्राधिकारी-दुद्धी व सर्किल दुद्धी के अन्तर्गत पड़ने वाले थानों (दुद्धी,वि0गंज, बभनी,बीजपुर,म्योरपुर) से सम्बन्धित थाना प्रभारी/उपनिरीक्षकगणों के साथ अर्दली रूम किया गया। अर्दली रूम में पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र द्वारा थानों पर लम्बित विवेचना,आंशिक रूप से लम्बित विवेचना,पुर्नविवेचना,वांछित अपराधी,अहस्तक्षेपीय अपराध की समीक्षा करते हुये ग्राम अपराध पुस्तिका, विवाद रजिस्टर, आई0जी0आर0एस0 रजिस्टर, इत्यादि के बारे में जानकारी कर सम्बन्धित को शीघ्र अति शीघ्र विवेचना व अन्य एहकामातों का निस्तारण करने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया तथा चिन्हित टाप-10 के विरूद्ध अब तक की गयी कार्यवाही की समीक्षा की गयी। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी दुद्धी, प्रभारी निरीक्षक-दुद्धी सहित सम्बन्धित थानों से आये उपनिरीक्षकगण मौजूद रहें ।