उत्तर प्रदेश
कच्ची शराब के साथ दो गिरफ्तार
कच्ची शराब के साथ दो गिरफ्तार
कर्मा(मुस्तकीम खा)थाना क्षेत्र अंतर्गत रमपथरगांव में अवैध सराब बनाने की शिकायत पर कर्मा थाना प्रभारी देवता नंद सिंह पुलिस फोर्स के साथ दविश दिए। जिसमें काफी मात्रा में अवैध सराब बनाने के उपकरण व लहन नष्ट करते हुए दो व्यक्तियों को कच्ची शराब के साथ
गिरफ्तार करने में सफल हुए। गिरफ्तार किए गए राम प्रीत पुत्र मुन्नू विंद, पति राम पुत्र काली चरण को 20 लीटर कच्ची सराब के साथ चालान कर दिए। कर्मा इंस्पेक्टर देवता नंद सिंह ने कहा कि अवैध रूप से जहां कही भी मादक पदार्थो की बिक्री की शिकायत मिलेगी पुलिस तत्काल कार्यवाही करेगी। कुछ स्थानों को चिन्हित कर पुलिस छापेमारी कर रही है।