सुशांत सिंह केस को दबाने कंगना के साथ महाराष्ट्र में हो रहे अत्याचार को क्षत्रिय समाज नहीं करेगा बर्दाश्त
वली अहमद सिद्दीकी,
सोनभद्र,,अनपरा,क्षत्रिय समाज के त्याग तपस्या बलिदान राष्ट्रभक्ति समाज की रक्षा के असंख्य उदाहरणों से हमारे देश का इतिहास भरा पड़ा है। यह कहा जाए कि क्षत्रिय बाकुरो के कृतियों को हिंदुस्तान के इतिहास से हटा देने पर हिंदुस्तान का इतिहास नगण्य हो जाएगा। आज मराठा क्षत्रिय हृदय सम्राट महान शिवाजी के धरती पर शिवसेना प्रमुख स्वर्गीय बाला साहब ठाकरे जी के पुत्र मुख्यमंत्री महाराष्ट्र के शासनकाल में अंग्रेजों से भी अधिक अत्याचार पत्रकारों नागरिकों खासकर छत्रिय सम्मानित नागरिक जैसे सुशांत सिंह राजपूत के दुख मृत्यु की घटना को छुपाने जाने सम्मानित छत्रिय वाला अभिनेत्री कंगना रनौत का घर ऑफिस गिराए जाने उत्पीड़न किए जाने दमन किए जाने के कार्य कर रही है ।जो कि अत्यधिक शर्मनाक एवं है । यह देश यदि क्षत्रियों के बलिदानों का एहसान नहीं चुका सकता तो उन्हें जलील करने अपमानित करने दमन करने का भी कोई अधिकार नहीं है। महाराष्ट्र सरकार के इस कृत्य से क्षत्रिय परिवार समाज अत्यधिक दुखी आक्रोशित है ।सरकार क्षत्रिय समाज के माग पर अपने स्तर पर तत्काल प्रभावी पहल करें। अन्यथा महाराष्ट्र सरकार के अन्याय ,दमन अत्याचार पर तत्काल रोक नहीं लगी तो क्षत्रिय समाज हर प्रकार के लोकतांत्रिक ढंग से आंदोलन के लिए बाध्य होगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी महाराष्ट्र सरकार की होगी ।इस ज्ञापन को थाना प्रभारी अनपरा विजय प्रताप सिंह के माध्यम से प्रधानमंत्री भारत सरकार को दिया गया इस अवसर पर श्री राष्ट्रीय छत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष शेषनाथ सिंह आर एन सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।