आकाशीय बिजली के कहर से दो ट्रांसफार्मर जले , अलग अलग गाँवों में दो घर क्षतिग्रस्त
आकाशीय बिजली के कहर से दो ट्रांसफार्मर जले , अलग अलग गाँवों में दो घर क्षतिग्रस्त
बीजपुर(बग्ग्घा सिंह)रात नेमना गाँव के भंटावारी टोले में आकाशिय बिजली के कहर से एक घर मे छेद हो तो पिरहर गाँव मे दो ट्रांसफार्मर फूंक गए वहीं गाँव के शैलेन्द्र यादव के घर की खिड़की टूट कर जमींदोज हो गयी। गनीमत रही कि दोनो घरों के परिजन बगल के कमरे में शो रहे थे जिसके कारण बड़ी घटना होने से बालबाल बच गयी। जानकारी के अनुसार रेनुकोट बीजपुर मार्ग पर स्थिति नेमना गाँव का भंटावारी टोला बसा है। सड़क किनारे विनोद प्रजापति का घर है। शनिवार की भोर में अचानक गरज चमक के साथ बारिस शुरू हुई इसी बीच आकाशिय बिजली गिरने के कारण उनके घर की छत में छेद हो गया। तेज आवाज के कारण परिजन चीखने चिल्लाने लगे गहरी नींद में शो रहे लोगों ने उठ कर देखा तो बिजली के उपकरण सहित तार, बल्ब , स्विच बोर्ड वगैरह जलकर लटक रहे थे। डरे सहमे परिजनों ने बताया कि वे लोग बच्चो सहित बगल के दूसरे कमरे में शो रहे थे जिसके कारण लोगों की जान बच गयी वर्ना कई लोगों की जान जा सकती थी। दूसरी घटना पिपरहर गाँव मे हुई यहाँ यूपीपीसीएल द्वारा लगाए गए दो ट्रांसफार्मर जलकर खाक हो गए। तो गाँव के शैलेन्द्र यादव के घर पर गिरी आकाशिय बिजली के कारण मकान की खिड़की टूटकर जमींदोज हो गयी। गनीमत रही कि दोनों गाँव मे कोई जानमाल की विशेष क्षति नही हुई वर्ना कईयों की जान जा सकती थी। बताते चले कि आएदिन आकाशिय बिजली के कारण इस क्षेत्र में प्रत्येक वर्ष दर्जनो लोगो सहित इतने ही पशुओ की अकाल मौत होती है। बरसात के समय मे लोग डरे सहमे रहते हैं। इस मामले में जिला प्रशासन को चाहिए कि स्थानीय परियोजना प्रबंधन के माध्यम से समीपी गाँवो में तड़ित चालक यंत्र लगवाएं। जिससे इंसान के जीवन को सुरक्षित बचाया जा सके।