बीकाम प्रथम वर्ष के द्वितीय सूची की काउंसिलिंग व बीएससी प्रथम की छुटी हुई काउंसिलिंग 16 सितम्बर को

बीकाम प्रथम वर्ष के द्वितीय सूची की काउंसिलिंग व बीएससी प्रथम की छुटी हुई काउंसिलिंग 16 सितम्बर को
ओबरा(जय दीप गुप्ता ब्यूरो):स्थानीय राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में बीकॉम प्रथम वर्ष के द्वितीय सूची के अभ्यर्थियों की प्रवेश काउन्सिलिंग एवं बीएससी प्रथम वर्ष के ऐसे अभ्यर्थी जो परीक्षा आदि के कारण दिनांक 8 एवं 9 सितम्बर 2020 को अपनी काउंसिलिंग नही करा सके उनकी काउंसिलिंग दिनांक 16 सितम्बर 2020 को पूर्वाहन 11 बजे से अपराहन 2 बजे तक महाविद्यालय में होगी।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार ने बताया कि सभी अभ्यर्थियों को अपने साथ प्रवेश आवेदन पत्र, टीसी एवं सीसी की मूल प्रति हाई स्कूल, इंटरमीडिएट का अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र आरक्षित वर्ग से हैं तो नवीनतम जाति प्रमाण पत्र,सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) अभ्यर्थी हेतु प्रमाण पत्र,आधार कार्ड, एक या दो वर्ष अंतराल होतो नोटरी द्वारा प्रमाणित शपथ पत्र तथा अधिभार हेतु प्रमाण पत्र की मूल प्रति एवं समस्त प्रमाण पत्रों की फोटोकॉपी लाना अनिवार्य है।बीकॉम प्रथम वर्ष की द्वितीय सूची महाविद्यालय की वेबसाइट www.onlinegpgcobra.org पर उपलब्ध हैं।