तीसरे दिन भी रामप्रसाद राम उर्फ मुखिया जी का नहीं चला पता
तीसरे दिन भी रामप्रसाद राम उर्फ मुखिया जी का नहीं चला पता
कोयल नदी से लेकर सोन कोयल के संगम तक कर ली गई खोज
विंढमगंज(राकेश केशरी)सोनभद्र थाना क्षेत्र से सटे राज्य झारखंड में 52 घंटा बीत जाने के बाद भी कांडी थाना क्षेत्र के सोहगाड़ा गांव निवासी मुखिया जी के नाम से प्रसिद्ध राम प्रसाद राम नहीं मिले। आज कोयल नदी से लेकर सोन व कोयल नदी के संगम तक लोगों ने खोज डाला। लेकिन नदी में कहीं कोई अता पता नहीं चला। मालूम हो कि सोहगाड़ा गांव निवासी राम प्रसाद राम उर्फ मुखिया जी शुक्रवार की दोपहर 12:00 बजे से गायब हैं। कुछ घंटे तक इंतजार के बाद घर वालों ने तमाम संभावित स्थानों पर उनकी खोजबीन कर ली। इस दौरान सभी रिश्तेदारों एवं परिचितों के घर भी कहीं जाकर कहीं फोन से उनका पता किया गया। सुंडीपुर के लोगों ने बताया कि शुक्रवार की संध्या बेला में उन्हें लुंगी कुर्ता पहने हुए सुंडीपुर में देखा गया था किसी अनहोनी की आशंका से आसपास के नहर से लेकर कुआं आदि में भी खोज की गई। रविवार को भजनियां पलामू निवासी 14 मल्लाहों ने सुनील चौधरी के नेतृत्व में कोयल नदी के मोहम्मद गंज बाजार घाट से लेकर सुंडीपुर स्थित सोन कोयल नदी के संगम तक नदी के पानी में उनकी खोज की गई। इधर करीब सौ लोगों ने सोन का डीला से लेकर अन्य संभावित स्थानों पर खोज कर ली। लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल पा रहा है। मुखिया के पुत्र राकेश कुमार सहित घर के परिजन काफी चिंतित हैं। उन्होंने मुखिया जी की पहचान बताते हुए कहा है कि उनका रंग सावला है। जब कि लंबाई लगभग साढे पांच फुट है। वह क्रीम कलर का कुर्ता एवं सफेद धोती पहने हुए हैं। इनके पास एक लूंगी भी है। उन्हें लुंगी पहने हुए भी देखा जा सकता है। जो काला एवं नीला चेक में है। यदि किसी व्यक्ति को इनके संबंध में कोई सूचना मिलती है तो उसे 7070591140 नंबर पर बताने की कृपा करें। उनकी सूचना देने वाले को बतौर इनाम पच्चीस हजार रूपए दिए जाने की बात कही गई है। कांडी थाना में इनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखा दी गई है।