उत्तर प्रदेश
कादल गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षो में चटकी लाठियां, दो घायल
![](https://crimejasoos.in/wp-content/uploads/2020/09/IMG-20200227-WA0037-1.jpg)
कादल गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षो में चटकी लाठियां, दो घायल
दुद्धी(रवि सिंह)कोतवाली क्षेत्र के कादल गांव में आज दोपहर में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षो में लाठियां चटकी और मारपीट हो गई । जिससे एक ही पक्ष के दो लोग घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह कादल गांव में ज़मीनी विवाद को लेकर लाठियां चल गई जिससे राजनाथ 42 पुत्र प्रबोध गोड़, व अमिता देवी पत्नी राजनाथ दोनों पति पत्नी निवासी ग्राम कादल, टोला भूतहिया, दोनों घायल हो गए । घायल अवस्था में यूपी डायल 112 के द्वारा इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पर भर्ती कराया गया जहाँ इलाज चल रहा है। पीड़ित पक्ष ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी है इस बाबत प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिली है मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी