गरीब किसान को विभाग ने भेज दिया 72 लाख बिल
गरीब किसान को विभाग ने भेज दिया 72 लाख बिल
बीपीएल योजना के तहत 3 वर्ष पूर्व लिया था कनेक्शन
बिल देखकर पिछले तीन दिनों से परेशान है पति पत्नी
दुद्धी(रवि सिंह) विभाग की मनमानी कटौती से तो आम जन परेशान ही है वहीं उपभोक्ताओं को मनमाना बिल भेजने से भी यहां के लोग खासा परेशान है| ऐसा ही मामला मलदेवा गांव के वार्ड नं 1 का है,यहां के निवासी पेशे से किसान मनोज कुमार पुत्र मानिक चंद्र को साल 2017 में विद्युत विभाग ने बीपीएल कोटे के तहत मुफ्त विद्युत कनेक्शन दिया था,जिसका लोड बिल के मुताबिक 1 किलोवाट हैं।
जो अपने कच्चे के घर मे 2 बल्ब और 1 पंखा चलाते है।मनोज कुमार को तीन दिन पहले जब विद्युत कर्मी ने बिल पकड़ाया उनके होश उड़ गए,दिए गए बिल पर काफी लंबी रकम 72 लाख 74 हजार 648 रुपये देख उनकी तबियत ढ़ीली पड़ गयी अब वे परेशान हाल में है कि इतना बिल तो वह अपनी पूरी जमीन बेचकर भी नहीं चुका सकते| मनोज कुमार ने मीडिया से गुहार लगाते हुए कहा कि तीन दिन पहले बिल मिला है ,3 वर्ष पहले बीपीएल कनेक्शन लिया था ,घर मे 2 बल्ब और 1 पंखा चलाते है| तीन दिन पहले उन्हें बिल थमा दिया गया है ,और वे बहुत परेशान है कि इतना बिल भरेंगे कैसे ,यह सोच सोच कर उनकी तबियत बिगड़ रही है।इस संदर्भ में पॉवर कारपोरेशन के अवर अभियंता आर हरेश ने बताया कि पीड़ित को को हमारे पास भेज दे , हम यहां उनकी हिस्ट्री कम्प्यूटर पर चेक कर लेंगे कि ऐसी गड़बड़ी क्यों हुई ,फिर उनकी समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।