बेरोजगारी से त्रस्त युवा देख रहा है कांग्रेस की ओर- आशु
बेरोजगारी से त्रस्त युवा देख रहा है कांग्रेस की ओर- आशु
सोनभद्र::भारतीय युवा कांग्रेस सोनभद्र की बैठक सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए मास्क लगाकर घोरावल विधानसभा के डुटेर गांव में हुई, जहां पर बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार दुबे ने युवाओं से वार्तालाप किया जिसमें युवाओं ने कहा कि वर्तमान समय में उनका भविष्य अधर में है जहाँ एक तरफ निजी करण हो रहा है वहीं दूसरी ओर नौकरियां बढ़ने के अलावा कम होती जा रही हैं और जिन्हें नौकरी मिल भी रही है उसमें भी सरकार 10 तरह के नियम कानून बना रही है । सोनभद्र के अंदर स्थानीय निजी कंपनियों द्वारा यहां के गरीब /आदिवासी, आम -जनमानस के युवाओं को स्थान नहीं मिल रहा है इसको लेकर युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार दुबे ने कहा कि वर्तमान समय में युवा परेशान है जहां एक ओर नई नौकरियां मिल नहीं रही है, वहीं तमाम युवाओं की नौकरी जा चुकी है। करोड़ों युवा बेरोजगार हो चुके हैं और जहां एक ओर युवा दर-दर की ठोकरें खाने को विवश है वहीं वर्तमान सरकार द्वारा युवाओं को लेकर कोई भी स्थाई योजना नही लाई जा रही है ।’ जिस ओर जवानी चलती है उस ओर जमाना चलता है ‘ वाकई इस विषय पर सरकार को सोचना चाहिए कि उनका भविष्य अधर में है ।आज डेढ़ दर्जन से ज्यादा युवाओं ने यूथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की और युवाओं के हक की लड़ाई लड़ने की बात भी कही । आशू दुबे ने कहा कि सरकार को युवाओं के भविष्य को देखते हुए ठोस कदम उठाने चाहिए और ऐसी रणनीति बनाना चाहिए कि ज्यादा से ज्यादा युवाओ/ बेरोजगारों को नौकरी मिल सके। वही रॉबर्ट्सगंज विधानसभा के विधानसभा अध्यक्ष श्रीकांत मिश्रा ने कहा कि देश का युवा दर-दर की ठोकरें खाने को विवश है उसको अपना भविष्य कांग्रेस में दिख रहा है । युवा इस समय किधर जाए इस बात को समझ नहीं पा रहा है इन सब को ध्यान देते हुए
जनप्रतिनिधियों से लेकर सरकार को जरूर सोचना चाहिए । मुख्य रूप से युवा कांग्रेस सदस्यता ग्रहण करने वाले विकास पांडे, सुनील दुबे, अनूप पांडे, शिवम ,रमेश कुमार ,अमित कुमार ,सूरज कुमार ,नीरज पांडे ,लोकनाथ चौहान, देवानंद पांडे ,रवि कुमार ,राजन पांडे, प्रिंस कुमार, लव कुश पांडे ,नित्यानंद पांडे, शशिकांत सिंह चौहान, विमलेश कुमार, हरिशंकर केसरी, हिमांशु कश्यप ,राकेश कुमार, रहे। कार्यक्रम का संचालन गौतम आनंद ने किया।
Shakti pal::7905768171,9793628108 खबरों का साथ, क्राइम जासूस के साथ