उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग::बोलेरो ने युवक को मारा धक्का,घायल
ब्रेकिंग::बोलेरो ने युवक को मारा धक्का,घायल
करमा(मुस्तकिम खा)थाना क्षेत्र के भरकवाह गाँव के पास पगिया गाव की तरफ से मोटर साइकिल सवार विकास पुत्र रुपन मौर्य निवासी पटेहरा उम्र 25वर्ष सड़क से जैसे ही भरकवाह गाँव की तरफ मूड़े अचानक मीरजापुर की तरफ से तेज गति से आ रही बोलेरो ने धक्का मार दिया जिसमें विकास मौर्य के दोनों पैर गंभीर रूप से जख्मी हो गयें ग्रामिणो ने तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र करमा पहुचाया। प्राथमिक उपचार के बाद पैर का खुन बंद न होने के कारण डाक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया घटना मंगलवार दोपहर 12.30बजे की है।