स्थानीय निवासियों ने ध्वस्त सामुदायिक भवन को ठीक करा कर जल्द जल्द चालू कराने की मांग पंचायत अध्यक्षा व अधिशासी अधिकारी से की
स्थानीय निवासियों ने ध्वस्त सामुदायिक भवन को ठीक करा कर जल्द जल्द चालू कराने की मांग पंचायत अध्यक्षा व अधिशासी अधिकारी से की
चोपन (संवाददाताअशोक मद्धेशिया)आदर्श नगर पंचायत चोपन क्षेत्र में स्थानीय नगर के जनमानस के सुविधा के लिये शादी विवाह मांगलिक शुभ अवसर कार्यक्रम व मीटिंग के लिये नगर पंचायत चोपन द्वारा काली मंदिर समीप सामुदायिक भवन का निर्माण पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि वित्तीय वर्ष 2007-08 के मद से प्राप्त धनराशि से 2009-10 में पूर्ण करवाया था। मजे की बात किया है की इस भवन का निर्माण कराते समय शासन द्वारा तय मानक के अनुरूप कार्य नहीं कराया गया है जिससे या भवन मात्र 10 साल के अंदर ही जर्जर और गिरने की स्थिति में आ गया जो अलग से टीम बनाकर जांच कराना अत्यंत आवश्यक है और दोषियों पर कार्रवाई आवश्यक है नगर पंचायत द्वारा 2500 सौ और सफाई के नाम पर 500 सौ शुल्क लेकर लोगों को उनके कार्यक्रम में उनको दिया जाता था।निर्माण कार्य के लम्बे समय बीत जाने के बाद भवन खंडहर होने लगा है छत ध्वस्त हो चुका है दरवाजे, खिड़की भी उखड़ टूट गया है।जिसकी वजह से नगर पंचायत ने इसकी बुकिंग पर लगभग 2 वर्ष से रोक लगा दिया है क्योकि बिल्डिंग कमजोर होने की वजह से कोई अनहोनी न हो जिसकी वजह ने नगर पंचायत ने इसका निर्माण न होने तक इसके बुकिंग पर रोक लगा दिया है लगभग 2 वर्ष से सामुदायिक भवन जो कि क्षेत्र के लोगों को शादी विवाह अन्य शुभ अवसरों में इसकी जरूरत पड़ती है तब लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिसकी वजह से स्थानीय नगर के जनता को काफी मसक्कत का
सामना करना पड़ रहा है स्थानीय संभ्रांत नागरिक व नगर वासियों ने पंचायत अध्यक्षा व अधिशासी अधिकारी महेंद्र सिंह यह मांग किया कि जनहित की समस्या को मद्देनजर रखते हुये नगर का मुख्य समुदायिक भवन का निर्माण कार्य जल्द करवाया जाये।जिससे कि नगर की जनता को इस सुविधा का लाभ मिल सके।