लाठी चार्ज के बाद जेल मे बंद हुए सपाई जिलाकारागर गुरमा से हुए रिहा

लाठी चार्ज के बाद जेल मे बंद हुए सपाई जिलाकारागर गुरमा से हुए रिहा
-पार्टी के वरिष्ठ नेताओ व कार्यकर्ताओं ने बाहर आने पर किया स्वागत।
सलखन(सरफुद्दीन संवाददाता)सोनभद्र।सोमवार के दिन समाजवादी यूथ सभा के कार्यकर्ताओं ने सपा कार्यालय से निकल कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने के दौरान रास्ते मे पुलिस द्वारा लाठी चार्ज कर शांती भंग करनेम की आशंका मे गिरफ्तार 82 सपाईयो को गुरमा जेल भेज जाने पर मंगलवार की सायं को जमानत पर रिहा कर दिया गया।जेल के बाहर सैकडों सपाईयो के साथ सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता/पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा एवम घोरावल विधानसभा के पूर्व विधायक रमेश दुबे ने
कार्यकर्ताओं का जमकर स्वागत करते हुए कहा की तानाशाह सरकार का अंत जरूर होगा यह सरकार आम जनता विरोधी कार्य कर रही असल मुद्दों को भी उठाना इस सरकार को रास नही आ रहा दमनकारी नीतियों को अपनाकर लाठी चार्ज कर जेल मे बंद कर दिया जा रहा है समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता नौजवानों किसानों की आवाज सदैव उठाते है और उठाते रहेंगे। रिहा होने वाले मे मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय यादव,पूर्व जिला पंचायत अनिल यादव,जिलामहासचिव मो0 सईद कुरैशी,अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष शुनील कुमार गौड,व बबलू धांगर शामिल रहें।