अनलॉक डाउन के बाद प्रथम बार तहसील दिवस का आयोजन हुआ दुद्धी में
अनलॉक डाउन के बाद प्रथम बार तहसील दिवस का आयोजन हुआ दुद्धी में
कुल 57 प्रार्थना पत्र फरियादीयो द्वारा पड़े ,2मामलों का मौके पर हुआ निस्तारण
6 मामलों का टीम बनाकर जांच का दिये निर्देश
दुद्धी(रवि सिंह)पहली बार तहसील दिवस का आयोजन दुद्धी तहसील प्रांगण के सभागार कक्ष में हुआ। जिसकी अध्यक्षता एडीएम योगेन्द्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में सम्पन हुई।।जिसके दौरान कुल 57 शिकायती प्रार्थना पत्र पड़े जिसमे मौके पर दो शिकायती प्रार्थना पत्र का निस्तारण किया गया।एवं 6 शिकायती प्रार्थना पत्र का टीम बनाकर जांच करने का निर्देश दिया गया। तहसील दिवस में संबंधित विभाग के अधिकारियों के समक्ष शिकायती प्रार्थना पत्रों की सुनवाई की गया। बहुत समय के बाद तहसील दिवस के आयोजन से आम आदमी आम जनता को न्याय पाने की उम्मीद देखने को मिली।इस वैश्विक महामारी कोरोना के बीच पहली बार तहसील दिवस का आयोजन सोशल डिस्टेन्स व फेस मास्क लगाने के साथ समस्याओं की सुनवाई हुई। इस मौके पर तहसीलदार दुद्धी बृजेश वर्मा , नायब तहसीलदार दुद्धी सूर्यबली मौर्य ,अधिशासी अधिकारी दुद्धी भारत सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी दुद्धी राम आशीष यादव ,प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दुद्धी पंकज कुमार सिंह ,एसआई संतोष कुमार सिंह ,शमशाद खान सहित अन्य विभाग के कर्मचारीगण व पुलिस कर्मी मौजूद रहे ।