भाजपा ने सेवा सप्ताह के तीसरे दिन दिया स्वच्छ्ता का संदेश

भाजपा ने सेवा सप्ताह के तीसरे दिन दिया स्वच्छ्ता का संदेश
सोनभद्र:-उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा सप्ताह के क्रम जनपद में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ राबर्ट्सगंज के बढ़ौली चौक पर झाड़ू लगाकर स्वच्छ व सुंदर रखने का संदेश दिया। उल्लेखनीय है कि नरेंद्र मोदी कल 67 साल के हो जाएंगे। मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को
हुआ था।राज्य मंत्री के साथ जिलाध्यक्ष अजीत चौबे सुबह बढ़ौली चौक पहुंचे। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बढ़ौली चौक पर पहले से ही साफ सफाई के लिए हाथ मे झाड़ू लेकर सफाई करते रहे। कार्यकर्ताओं झाड़ू के साथ साफ सफाई अभियान मे जुटे रहे। राज्य मंत्री श्री शुक्ला ने कहा कि स्वच्छता पखवाड़ा के माध्यम से स्वच्छता का संदेश सभी लोगों तक पहुंचाया जाए और लोगों को इसके प्रति प्रोत्साहित किया जाना
चाहिए। इस मौके पर अनुप तिवारी,राकेश मेहता, संतोष शुक्ला,अजीत रावत, सुनील सिंह, यादवेंद्र द्विवेदी, ओम प्रकाश दुबे,पुष्पा सिंह, अंशु चौबे बलराम सोनी आदि मौजूद रहे।