लॉकडॉउन-5 में कुछ छूट के बाद खुले मंदिर काली मंदिर दुर्गा मंदिर कैलाश मंदिर में पसरा सन्नाटा
लॉकडॉउन-5 में कुछ छूट के बाद खुले मंदिर काली मंदिर दुर्गा मंदिर कैलाश मंदिर में पसरा सन्नाटा
चोपन( संवाददाताअशोक मद्धेशिया)कोविड-19 कोरोना वायरस ऐसा ग्रह वायरस आया है कि जैसे सब कुछ ठप ही हो गया है चाहे वह चोपन का कैलाश मन्दिर, दुर्गा मंदिर, काली मंदिर, हनुमान मंदिर हो या गुरुद्वारा या फिर कोई भी धार्मिक स्थल हो ठीक वैसा ही सोनभद्र का अलग ही पहचान वाला मंदिर माँ वैष्णो देवी मंदिर जो कि 70दिनों से बन्द के बाद जब कुछ छूट बाद चालू हुआ है तो मंदिरों में सन्नाटा ही सन्नाटा पसरा हुआ है जो अभी भी सोनभद्र के भक्त अपने घर पर ही समय दे रहे हैं ताकि सोशल डिस्टेंस बना रहे हैं और मन्दिरो का दरवाजा अब न बन्द हो इसलिए कम संख्या में भक्तों की भीड़ हो रही हैं।
वही मंदिर के पुजारी श्रीकांत तिवारी ने बताया कि नियम के अनुसार सभी भक्तों को सोशल डिस्टेंस दूरी बना के लोगों को दर्शन करवाया जा रहा है और प्रसाद वितरण हमलोगों के द्वारा नही किया जा रहा हैं न कि चन्दन लगाया जा रहा है ।भक्त अपना प्रसाद खुद से दूरी बनाकर चढ़ा रहे हैं और दर्शन करके वापस घर चले जा रहे हैं।आपको बताते चलें कि ऐसे ही सोनभद्र के लगभग- लगभग सभी मंदिरों में नियम से दर्शन भक्त करते दिख रहे हैं।