मीरजापुर::ऊर्जा राज्य मंत्री ने भाजपा द्वारा चलाए जा रहे सेवा सप्ताह के अंतर्गत लगाया झाड़ू
मीरजापुर::ऊर्जा राज्य मंत्री ने भाजपा द्वारा चलाए जा रहे सेवा सप्ताह के अंतर्गत लगाया झाड़ू
मीरजापुर:- बुधवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 17सितंबर को जन्म दिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी मिर्जापुर द्वारा “सेवा सप्ताह” का कार्यक्रम मनाया जा रहा है जिसके क्रम के परिपेक्ष में मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ऊर्जा एवं अतिरिक्त स्रोत ऊर्जा राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने भरुहना स्थित सरदार पटेल चौराहा के पास स्वच्छ भारत अभियान के तहत झाड़ू लगाया। इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष लाल
बहादुर सिंह, भारतीय जनता पार्टी के जिला महामन्त्री रविशंकर पांडेय, विनय कुमार सिंह प्रबुद्ध प्रकोष्ठ संयोजक एवं बूथ अध्यक्ष भरूहना भोला प्रसाद गुप्ता, नगर उपाध्यक्ष विजय प्रजापति, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष प्रेमशिला सिंह, पूर्व नगर महामंत्री आनंद सिंह, सेक्टर संयोजक पवन यादव समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।