उत्तर प्रदेश

सौर ऊर्जा से संचालित पानी टंकी का गलत जगह चयन करके लगवाने के विरोध में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

सौर ऊर्जा से संचालित पानी टंकी का गलत जगह चयन करके लगवाने के विरोध में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

विंढमगंज(राकेश केशरी) सोनभद्र:विकास खंड दुध्दि के अंतर्गत ग्राम पंचायत केवाल के मरकाम टोला निवासी दर्जनों महिला व पुरुषों ने सोमारू गोंड, रामदुलारे गोंड के अगुवाई में आज पुर्वाहन प्रधान के द्वारा सौर ऊर्जा से संचालित पानी टंकी का गलत जगह चयन करके लगवाने के विरोध में मरकाम तिराहे पर जोरदार प्रदर्शन कर किया
थाना क्षेत्र के अंतर्गत केवाल ग्राम पंचायत में गोंड़ बाहुल्य इलाका के मरकाम तिराहे पर दर्जनों की संख्या में महिला व पुरुष ने ग्राम प्रधान के द्वारा सौर ऊर्जा से संचालित होने वाला पानी टंकी को गलत जगह लगवाए जाने के विरोध में जोरदार नारेबाजी की हम गरीबों को पानी टंकी दो पानी टंकी दो ग्राम प्रधान की मनमानी नहीं चलेगी नहीं चलेगी के जोरदार नारा बुलंद किया इनकी अगुवाई कर रहे हैं राम दुलारे बोर्ड में बताया कि ग्राम प्रधान की मनमानी इस कदर बढ़ गई है कि हम आदिवासी व गरीब लोगों को सरकार के द्वारा दिया जाने वाला सुविधा से भी वंचित किया जा रहा है अभी सरकार के द्वारा गांव में जिन जगहों पर पानी की काफी परेशानी होती है ऐसे जगहों पर चयनित करके सौर ऊर्जा का पानी टंकी लगवाया जाना सुनिश्चित किया गया है परंतु ग्राम प्रधान के द्वारा ऐसे जगहों को छोड़कर गांव के मानिंद , सम्मानित व वार्ड सदस्य के दरवाजे पर सौर ऊर्जा से संचालित होने वाला पानी टंकी को लगवाया जा रहा है जबकि इस टोले पर मात्र एक सरकारी हैंडपंप है तथा इसी हैंड पंप से सटा हुआ मेरी जमीन भी है मैं सौर ऊर्जा से संचालित होने वाला पानी टंकी लगाने के लिए अपना जमीन भी देने को तैयार हूं परंतु प्रधान की मनमानी इस कदर बढ़ गई है कि दूसरे इलाके में जहां पहले से ही कई जगह सरकारी हैंडपंप लगे हुए हैं तथा इस इलाके के रहवासी खुद अपने-अपने घरों में हैंडपंप समरसेबल लगवा कर मस्त है इसके बाद भी ग्राम प्रधान के द्वारा इन्हीं जगहों पर लगवाया जाना सरासर गलत है प्रदर्शन करने वालों में नरेश गौड़ महादेव गोंड जीत सिंह गौड़ ने कहा कि हम अशिक्षित व आदिवासी लोगों को सरकार के द्वारा तो तरह-तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है परंतु गांव स्तर तक आने के बाद भी प्रधान अपने मनमानी से सरकार के द्वारा दी जाने वाली सुविधा से भी वंचित कर रहा है जबकि हम लोगों ने पूर्व में भी कई बार इस टोले पर पानी की किल्लत गर्मी के दिनों में होती रहती है जिसकी शिकायत भी किया गया है परंतु अभी लगने वाला सौर ऊर्जा पानी टंकी को ग्राम प्रधान यहां न लगवा कर पहले से संपन्न टोले पर लगवा रहा है जो सरासर गलत है हम सभी लोग इसका जोरदार विरोध करेंगे अगर पानी टंकी मरकाम तिराहे पर नहीं लगा तो हम सभी लोग दुध्दी ब्लॉक का घेराव भी करेंगे वही ग्राम प्रधान बोधा राम ने सेल फोन पर बताया कि पूर्व से

चयनित स्थल पर ही सौर ऊर्जा से संचालित होने वाला पानी टंकी लगाया जा रहा है गांव में जहां भी विकास काम होता है कुछ ना कुछ लोग जबरिया विरोध करते ही हैं इनके विरोध से कुछ बिगड़ना नहीं है इस मौके पर गणेश गोंड हीरालाल गोंड प्रेम चंद गोंड मोहन गोंड दीनदयाल गोंड रीता देवी शांति देवी प्रभावती देवी चंपा देवी किस्मतिया देवी चौधरी देवी प्रमिला देवी सोना देवी ममता देवी पार्वती देवी भगवान गौड़ देवनारायण गोंड राजेश चेरो इत्यादि लोग मौजूद थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button