अखण्ड भारत चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा प्राथमिक विद्यालय लोहरा-पम्पवा पर किया गया वृक्षारोपण
अखण्ड भारत चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा प्राथमिक विद्यालय लोहरा-पम्पवा पर किया गया वृक्षारोपण
मधुपुर(शिव प्रकाश वर्मा)अखण्ड भारत चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा प्राथमिक विद्यालय लोहरा-पम्पवा के परिसर में ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष अरविंद , राजकमल , बृजेश मास्टर , निशांत , धर्मवीर , आयुष , अक्षांश के द्वारा पौधरोपण कार्य किया गया। इसमें सिसम का पौधा, गुल्डमोहर का पौधा और अमरूद का पौधा लगाया गया। इस दौरान लोहरा ग्रामसभा के वर्तमान ग्राम प्रधान अलगूराम सोनकर , पूर्व ग्राम प्रधान लालमनी जोसी , डा. लोकपति , रामासरे मास्टर , बबलू , सुरेश बाबू ,
लालमनि मास्टर , राजेश , बल्ले , शिवसागर , चन्दन और विकास भी उपस्थित रहे। इस दौरान इन्होंने प्रर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक भी किया। आपको बताते चलें कि अखण्ड भारत चैरिटेबल ट्रस्ट एक ऐसी संस्था है जो नि:शुल्क कोचिंग भी चलाती है जिससे गरीब के बच्चे भी शिक्षित होकर आगे बढ़े। ये ट्रस्ट समय समय पर नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन करती है।