पीएम आवास के लाभार्थियों को द्वितीय एवं तृतीय किस्त न प्राप्त होने से लोग परेशान
पीएम आवास के लाभार्थियों को द्वितीय एवं तृतीय किस्त न प्राप्त होने से लोग परेशान
डीएम,एडीएम,डूडा परियोजना अधिकारी को पत्र भेज जल्द किश्त भेजे जाने की लोगों ने की मांग
चोपन(अशोक मद्देशिया)आदर्श नगर पंचायत चोपन क्षेत्र के अंतर्गत जनता द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना नगरीय हेतु आवेदन किया गया था। जिसके पश्चात पात्र लाभार्थियों के सर्वे के उपरांत प्रथम क़िस्त की धनराशि उनके खाते में प्राप्त हो चुकी है उसके पश्चात लाभार्थियों द्वारा निर्धारित मानक के अनुरूप कार्य भी करवा दिया गया है।परंतु माह अप्रैल 2020 से आज 16/09/2020 तक द्वितीय किश्त की धनराशि प्राप्त नही हुयी है।चोपन नगर क्षेत्र में पात्र लाभार्थियों में से कुछ लाभार्थी ऐसे भी है। जिनके पास इस बरसात के मौसम में सर छुपाने की भी जगह नही है।जो छोटी-मोटी झोपड़ी भी थी उसे भी उन्होंने प्रधानमंत्री आवास नगरीय के निर्माण हेतु ध्वस्त करवा दिया गया है और वर्तमान में बरसात होने पर भीगने पर मजबूर हैं।इस पूरे मामले पर महिला सुरक्षा एवं जन सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष सावित्री देवी ने जन समस्याओं को देखते हुये जिलाधिकारी सोनभद्र, अपर जिलाधिकारी सोनभद्र, परियोजना अधिकारी नगरीय विकास अभिकरण डूडा को पत्र लिख जल्द समस्या को देखते हुये खाते में किश्त भेजे जाने की मांग की। सभासद सर्वजीत यादव,रिशु कुमार सिंह,मनीष कुमार,हर्ष गुप्ता,अमित अग्रहरि,समद,अमन, रामचंद्र अन्य लोग उपस्थित रहें।