भाजपा मंडल चोपन कार्यकर्ताओं द्वारा लोगो को मास्क,सेनेटाइजर व प्रधानमंत्री के नाम धन्यवाद पत्रक वितरित किया गया
भाजपा मंडल चोपन कार्यकर्ताओं द्वारा लोगो को मास्क,सेनेटाइजर व प्रधानमंत्री के नाम धन्यवाद पत्रक वितरित किया गया
चोपन (संवाददाताअशोक मद्धेशिया)स्थानीय नगर के प्रीतनगर बूथ संख्या 85 मे बृहस्पतिवार को भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे के दिशानिर्देशन मे मण्डल अध्यक्ष सुनील सिंह एटीए के नेतृत्व मे भाजपा कार्यकर्ताओं ने मास्क ,सेनेटाइजर व प्रधानमंत्री के द्वितीय कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने पर प्रधानमंत्री के नाम धन्यवाद पत्रक वितरित कर वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया गया। सुनील सिंह ने बताया कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री ने देश की जनता को विभिन्न योजनाओं वन रैंक वन पैशन,वन नेशन वन टैक्स-GST,गरीबों को उज्जवला गैस कनेक्शन, ग्रामीण व शहरी आवास योजना से लाभान्वित किया व कोरोना महामारी मे सभी को आत्मनिर्भर बनाया इसी कड़ी में 15 जून तक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।आगे कहा कि हमारे जनपद मे भी कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है जो
अत्यधिक चिन्ता का विषय है और अब हम सभी को कोविड –19 से जंग लड़ने के लिए अनलॉकडाउन 1मे मुस्तैद रहना होगा और लगातार अपने हाथो को साबुन से धोने,मास्क लगाने व साथ ही सामाजिक दूरी का सदैव पालन कर सभी को जागरूक करना होगा तभी हम कोरोना को हरा पायेंगे। इस मौके पर जिला कार्यसमिति सदस्य दिव्य विकास सिहं, मण्डल उपाध्यक्ष धर्मेंद्र जायसवाल, मंडल कोषाध्यक्ष नामित सभासद धर्मेश जैन,व अनुसूचित मोर्चा मण्डल संयोजक अजित कुमार पाण्डा,नफीस कुरैशी मौजूद रहे।