अखिल भारतीय प्रधान संघ द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन कार्यक्रम स्थगित
अखिल भारतीय प्रधान संघ द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन कार्यक्रम स्थगित
घोरावल(पी डी)सोनभद्र:अखिल भारतीय प्रधान संघ द्वारा गुरुवार को घोरावल ब्लॉक मुख्यालय पर होने वाले आयोजित धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है। विश्वकर्मा पूजा के चलते यह स्थगन किया गया है। अब यह धरना प्रदर्शन अब शुक्रवार को होगा। प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष जगदीश सिंह पटेल ने बताया कि डोंगल सिस्टम में गड़बड़ी के चलते ब्लॉक के कुल ग्राम पंचायतों में से अधिकांश ग्राम पंचायतों में कराए गए कार्यों का भुगतान न होने से विकास कार्य बुरी तरह प्रभावित हैं। वहीं ग्राम प्रधानों के मानदेय न मिलने समेत अन्य वित्तीय समस्याओं को लेकर घोरावल ब्लॉक के ग्राम प्रधानों में आक्रोश व्याप्त है। अखिल भारतीय प्रधान संंघ ने पिछले दिनों एडीओ पंचायत को ज्ञापन देकर कहा था कि यदि समस्या का समुचित समाधान न किया गया तो 17 सितंबर से ब्लॉक मुख्यालय पर तालाबंदी व धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जो विश्वकर्मा पूजा के चलते अब यह कार्यक्रम अगले दिन शुक्रवार को किया जाएगा।