उत्तर प्रदेश
फालोअप::अधेड़ के शव का नही हुआ शिनाख्त
फालोअप::अधेड़ के शव का नही हुआ शिनाख्त
सोनभद्र::सुकृत चौकी क्षेत्र में पिछले दिनों 12 सितम्बर दिन शनिवार की दोपहर में संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिला अधेड़ के शव का अभी तक शिनाख्त नही हो सका चौकी प्रभारी केजी राय ने बताया कि अभी तक शव का शिनाख्त नही हो सका है ।
हम लोगो द्वारा सोनभद्र जिले के सभी थाना चौकी क्षेत्रों में इस सूचना को अवगत करा दिया गया है हालांकि कहीं से भी कुछ अभी तक इस संदर्भ में जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई है चौकी थाना क्षेत्र कुछ लोग के सामने उसके शव की तलाशी ली गई तो उनके जेब से दो बच्चों की फोटो वह कुछ सामान मिले हैं । जिसको लेकर आसपास के क्षेत्रों में पुलिस द्वारा पूछताछ कराई जा रही है।