सादगी से पूजे जाएंगे आदि शिल्पी विश्वकर्मा
सादगी से पूजे जाएंगे आदि शिल्पी विश्वकर्मा
सोनभद्र : विश्वकर्मा पूजा जिले भर में गुरुवार को अपने अपने घरों में मनाया जाएगा। आदि शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती को लेकर इस बार पिछली बार की तरह तैयारियां तो नहीं हो रहीं है लेकिन भक्त कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखकर पूजा की अंतिम तैयारी कर रहे हैं। पूर्व संध्या पर बुधवार को पूजन की तैयारी को अंतिम रूप दिया गया। कल कारखानों में साफ-सफाई का दौर चला। कारखानों व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर विश्वकर्मा जयंती को लेकर तैयारी देर शाम तक चलती रही। पूजन को देखते हुए एक ओर जहां कारखानों आदि की पूरे दिन साफ-सफाई का कार्य होता रहा वहीं कार्यक्रम को सम्पन्न कराने के लिए साज-सजावट भी कराया जाता रहा। ऊर्जांचल में आदिशिल्पी विश्वकर्मा भगवान की जयंती 17 सितम्बर को मनाने की तैयारी चल रही है। ऊर्जांचल के औद्योगिक परियोजनाओं में विश्वकर्मा पूजा की धूम मची रहती थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण इस बार यह थोड़ा फिका दिख रहा है। एनटीपीसी,एनसीएल परियोजनाओं के सभी विभागों में विश्वकर्मा पूजा सादगी के साथ मनायी जाएगी।