मिट्टी की दीवार ढहने से युवक की मौत

मिट्टी की दीवार ढहने से युवक की मौत
खरियाली(ओम प्रकाश जायसवाल)रायपुर थाना के वैनी बाजार के समीप कल शाम बरसात के बाद मिट्टी की दीवार ढहने से उसके मलवे में दबने से साइकिल सवार दुबेपुर गांव निवासी बाबूलाल वनवासी (37) पुत्र स्व. मंगरू की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बाबूलाल वनवासी कल साइकिल से वैनी बाजार आए हुए थे। शाम लगभग सवा 5 बजे घर वापस जा रहे थे। वैनी स्थित इलाहाबाद बैंक के दक्षिण तरफ गली में झामलाल सोनी के मकान के पास पहुंचे तभी मिट्टी की दीवार भरभरा कर बाबूलाल के ऊपर गिर पड़ी। बाबूलाल साइकिल के साथ मलवे में दब गए। हादसे के बाद गांव में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंचे लोगों ने मलवा हटाना शुरू कर दिया,मलवा को जब तक हटाते बाबूलाल की मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने है कि घटना से कुछ देर पहले ही बताया की बारिश बंद हुई थी। इधर हादसे की जानकारी मिलते ही उपजिलाधिकारी सदर केएस पांडेय तहसीलदार के साथ मौके पर पहुँचकर मुआयना किया बताया कि पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की कार्रवाई की जा रही है।