इलाज के दौरान युवक की गई जान, मचा कोहराम
इलाज के दौरान युवक की गई जान, मचा कोहराम
बीजपुर(बग्घा सिंह)सोनभद्र:थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सिरसोती के टोला कोड़ार निवासी एक अधेड़ की मौत बुधवार को निजी चिकित्सालय में हो गई।सुचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पी एम के लिए स्थानीय एन टी पी सी के मर्चरी में रखवा दिया।
प्रभारी निरीक्षक एस बी यादव ने बताया कि सन्त लाल 40 निवासी सिरसोती टोला कोड़ार को एक हप्ते से बुखार आ रहा था जिसका इलाज परिजन नेमना के एक निजी चिकित्सक के यहाँ इलाज करवा रहे थे हालात गम्भीर होने पर उसे बीजपुर के एक निजी चिकित्सक के यहाँ इलाज के लिए ले आए पीड़ित को चिकित्सक ने गम्भीरावस्था देख इलाज करने से मना किया लेकिन बिबश परिजन पीड़ित इलाज के लिए गिड़गिड़ाने लगे मजबूरी में चिकित्सक ने इलाज शुरू किया मौत हो गई।परिजन का चिकित्सक के प्रति मौत होने कोई आरोप नही है उसकी पत्नी फुलकुवर ने बतया।गुरुवार को पंचनामे की कार्रवाई के पश्चात शव को पोष्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।