उत्तर प्रदेश
प्राइवेट लिमिटेड के RPLकेन्द्र पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ

प्राइवेट लिमिटेड के RPLकेन्द्र पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ
सोनभद्र::जिले के सलखन ग्राम पंचायत में संजय सिंह इन्फ्राहाइट प्राइवेट लिमिटेड के RPL प्रशिक्षण केन्द्र पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ जिसमें मुख्य रूप डीपीएमयू से निशांत ओझा, संजय सिंह इंफ्राहाइट से अमित उपस्थित रहे, प्रशिक्षण के प्रारंभ में लाभार्थियों को वर्दी वितरण किया गया व उन्हें इस
प्रशिक्षण से होने वाले लाभ के बारे में श्री डीपीएमयू सर ने विस्तार से जानकारी दी, कुल 100 प्रशिक्षणार्थी इस प्रशिक्षण में भाग लिए।