उत्तर प्रदेश

40 लाख का नशे के सामान के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

40 लाख का नशे के सामान के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

घोरावल( पी डी)भारी मात्रा में मादक पदार्थ हेरोइन कुल 400 ग्राम कीमती रू0 40,00,000 की बरामदगी व 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तारी विगत कई दिनों से आसूचना प्राप्त हो रही थी कि जनपद में अवैध रूप से भारी मात्रा में मादक पदार्थो की तस्करी की जा रही है। इस सूचना पर अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु श्री आशीष श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र द्वारा अपराध शाखा के स्वाट/एसओजी/सर्विलांस टीम को विशिष्ट निर्देश दिये गये। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय श्री ओम प्रकाश सिंह व क्षेत्राधिकारी घोरावल श्री संजय वर्मा के निर्देशन में स्वाट/एसओजी/सर्विलांस टीम तथा प्रभारी निरीक्षक घोरावल श्री बृजेश सिंह की सयुंक्त टीम गठित की गयी। इस टीम द्वारा अथक लगन व परिश्रम से अपना आसूचना संजाल तैयार किया गया। इसी क्रम में दिनांक 16.09.2020 को 13:50 बजे स्वाट/एसओजी/सर्विलांस टीम व थाना घोरावल पुलिस को जरिये मुखबीर खास के सूचना प्राप्त हुयी कि घोरावल मीरजापुर मार्ग पर धुरकरी बार्डर के पास एक व्यक्ति भारी मात्रा में नाजायज मादक पदार्थ हेरोइन लेकर

मीरजापुर जाने के फिराक में हैं, यदि जल्दी चला जाये तो पकड़े जा सकते हैं। इस सूचना पर प्रभारी स्वाट टीम श्री प्रदीप सिंह, एसओजी प्रभारी श्री अमित त्रिपाठी, प्रभारी सर्विलांस सुश्री सरोजमा सिंह व प्रभारी निरी0 घोरावल श्री बृजेश सिंह के नेतृत्व में घोरावल, मीरजापुर मार्ग पर धुरकरी बार्डर के पास पुलिया से पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति के निशानदेही पर उसके बैग से गुलाबी रंग की पन्नी में 400 ग्राम हेरोइन मादक पदार्थ बरामद हुआ। इस गिरफ्तारी व बरामदगी का विवरण निम्नवत् हैः-गिरफ्तारी का विवरण
01. सौरभ कुमार सिंह पुत्र सतेन्द्र कुमार सिंह निवासी ग्राम पचोधर थाना तरैया जनपद सारंग छपरा बिहार।बरामदगी का विवरण
01. नाजायज हेरोइन 400 ग्राम। जिसकी अनुमानित मूल्य लगभग 40,00,000 रूपये है।

पुलिस टीम का विवरणः-01. निरी0 श्री बृजेश सिंह प्र0नि0 घोरावल, जनपद सोनभद्र।
02. उ0नि0 श्री प्रदीप सिंह प्रभारी स्वाट टीम, जनपद सोनभद्र।
03. उ0नि0 सरोजमा सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल, जनपद सोनभद्र।
04. उ0नि0 श्री अमित त्रिपाठी प्रभारी एसओजी, जनपद सोनभद्र।
05. उ0नि0 श्री राजेश कुमार सिंह चैकी प्रभारी शिवद्वार थाना घोरावल, सोनभद्र।
06. हे0का0 जगदीश मौर्या, हे0का0 जितेन्द्र पाण्डेय, हे0का0 अरविन्द सिंह, हे0का0 विरेन्द्र कुशवाहा, का0 हरिकेश
यादव, का0 रितेश पटेल, का0 अमर सिंह, स्वाट टीम/एसओजी टीम जनपद सोनभद्र।
07. का0 सौरभ राय, का0 दिलीप कश्यप सर्विलान्स सेल अपराध शाखा सोनभद्र।
08. का0 अजीत प्रताप सिंह, का0 सुनील यादव, का0चा विरेन्द्र यादव थाना घोरावल सोनभद्र।

इस गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना घोरावल में मु0अ0सं0 124/2020 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया हैं।

इस सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को उत्साहवर्द्धन हेतु श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button