ब्रेकिंग:आकाशीय बिजली की चपेट में आने से आदिवासी महिला की मौत
ब्रेकिंग:आकाशीय बिजली की चपेट में आने से आदिवासी महिला की मौत
तड़प यंत्र लगाने की ग्रामीणों ने किया मांग ,जिससे आदिवासी गरीब लोगों की आकाशीय बिजली से बच सके जान
दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र:दुद्धी विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम झारो खुर्द में आज दोपहर लगभग 3:00 बजे बारिश के दौरान आकाशी बिजली से झारोखुर्द गांव की एक आदिवासी महिला तिजवा देवी उम्र 40 वर्ष पत्नी इंद्रदेव गोड़ जो अपने घर के बगल में कुछ दूरी पर जलावनी लकड़ी लेने गई थी। कि आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। परिजनों को इसकी जानकारी होने पर कोहराम मच गया ।एवम जिसकी सूचना पुलिस प्रशासन व प्रधान को दी गई।।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दुद्धी कोतवाली के एसआई इनामुल हक व कांस्टेबल अमरीश पाठक ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेजवा दिया।।