राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस पर युवा कांग्रेस सोनभद्र ने किया युवाओं के हक की बात- आशु
राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस पर युवा कांग्रेस सोनभद्र ने किया युवाओं के हक की बात- आशु
1-शिर्ष नेतृत्व के आवाहन पर 17 सितंबर को युवा कांग्रेस ने मनाया बेरोजगारी दिवस
2-जिले में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह मनाया बेरोजगारी दिवस
3-नौजवानों /बेरोजगारों के पास क्या अब ठेला चलाना, रिक्शा चलाना, पकोड़े बेचना ही रह गया बाकी
4- काली पट्टी बांधकर युवाओं ने किया विरोध दर्ज
सोनभद्र:: भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवासन व उत्तर प्रदेश पूर्वी जोन के अध्यक्ष कनिष्क पांडे के आवाहन युवा कांग्रेस सोनभद्र के कार्यकर्ताओं द्वारा जिले में जगह-जगह युवाओं के हक की लड़ाई लड़ने के लिए उनके अधिकार की बातों को आगे तक पहुंचाने के लिए युवाओं ने ठेला चला कर ,पकौड़े तल कर ,सब्जियों को बेचकर अलग अलग तरीके से बेरोजगारी दिवस मनाया । युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार दुबे (आशु) के नेतृत्व में रावटसगंज
ब्लॉक के बिजौली में युवाओं ने काली पट्टी बांधकर, मास्क पहनकर ,सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए बेरोजगारी दिवस मनाया ।जिसमें आशु दुबे ने कहा कि आज देश/ प्रदेश की स्थिति ऐसी हो गई है कि आए दिन एक नए कानून को बनाया जा रहा है जिसमें ज्यादातर कानून युवा विरोधी हैं जहां एक और करोना महामारी में करोड़ों युवा बेरोजगार हुए हैं, दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के अंदर मौजूदा सरकार के समयावधि में युवाओं को
रोजगार नहीं मिल पा रहा है, जहां कई परीक्षाएं हुई तो उसका रिजल्ट नहीं आ पाया ,कुछ के रिजल्ट आए तो भर्तियां अभी तक लटकी हुई हैं ,कई विभागों में हजारों पद खाली हैं जिसकी भर्तियां सुनिश्चित नहीं कराई जा रही हैं, आज का नौजवान/ युवा दर-दर की ठोकरें खाने को विवश है ,उसको अपना भविष्य सुरक्षित नहीं दिख रहा है अभी कुछ दिन पहले प्रदेश एक कानून नया सुनने में आ रहा है कि अब जो नौकरियां मिलेंगी 5 साल संविदा पर होगी उसके बाद उनको परमानेंट किया जाएगा । इसके पहले भी एक नियम बनाया जा चुका कि 50 साल पर रिटायर हो जाना चाहिय अगर 30-35 साल की नौकरी हो गई हो तो । अगर देखिए तो मनुष्य के जीवन की सबसे महत्वपूर्ण जो उम्र होती है जिसमें वह अपना नैतिक मौलिक दायित्वों का निर्वहन करता है वह उसकी 52 से 62 साल तक की उम्र होती है जिसमें वह अपनी लड़की की शादी ,लड़के /लड़की की पढ़ाई-
लिखाई, अपने/परिवार के रहने के लिए दो कमरा बनवाने के बारे में सोचता है और इसी उम्र में उसको सबसे ज्यादा मेडिकल की भी जरूरत पड़ती है । जहां सरकार 50 साल के बाद रिटायरमेंट की बात कर रही है उसमें वह अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह कहाँ कर पाएगा । दूसरी बात है के कर देखिए तो युवा नौजवानों को जब नौकरी मिलती है तो वह उम्र 32 साल से 38 साल के बीच में मिलती है ,औसतन अगर हम उसको माने की 35 साल में उसे नौकरी मिलती है अगर 5 साल का संविदा पर रहेगा , 10 साल नौकरी करने के बाद रिटायरमेंट लेना पड़ेगा 50 साल की उम्र में ,उस स्थिति में क्या 10-15 साल नौकरी करके वह इतना धन अर्जित कर पाएगा कि अपने सारे दायित्वों का निर्वहन कर पाएगा । यह सब सारी चीजें नौजवानों को बहुत ही दुखी कर रही हैं जिसको लेकर उत्तर प्रदेश नहीं पूरे देश का युवा आज सड़कों पर है । कहा गया है कि “जिस ओर जवानी चलती है उस ओर जमाना चलता है ” युवा कांग्रेस सरकार से मांग करता है कि नई नौकरियों का सृजन ज्यादा से ज्यादा करें, सरकारी नौकरियों की बहाली की जाए, और इस तरह के जो काले कानून लाए जा रहे हैं जो आम जनमानस के विरोधी हैं कृपया इसका इस कानून को ना लाया जाए ।युवा कांग्रेस के विधानसभा रॉबर्ट्सगंज अध्यक्ष श्रीकांत मिश्रा ने कहा कि नौजवान पढ़ाई लिखाई के बाद सरकारी नौकरी के लिए प्रथम दृष्टया प्रयास करता है ,तैयारियों में अपना समय बिताता है लेकिन अगर इस तरह के नियम बनेंगे तो उससे नौजवानों का हौसला टूटेगा जो हमारे देश के भविष्य पर भी प्रभाव डालेगा । इसलिए इस तरह के कानून को ना लाया जाए जो सीधे-सीधे नौजवानों को प्रभावित करें। मुख्य रूप से यहां रहने वालों में रॉबर्ट्सगंज ब्लॉक अध्यक्ष अंशु मद्धेशिया ,सनी गुप्ता , रोहित कुमार, राहुल कुमार, आशीष ,चंद्रमणि , अमरजीत, संतोष, सुनील कुमार भारती, दीपक कुमार,शिवम कुमार,रहे ।