उत्तर प्रदेश
खूशखबरी:सभी दुकाने साप्ताहिक बंदी छोड़ कर प्रतिदिन खोलने का निर्देश
खूशखबरी:सभी दुकाने साप्ताहिक बंदी छोड़ कर प्रतिदिन खोलने का निर्देश
सोनभद्र:जनपद की सभी दुकानों प्रतिष्ठानों एवं सुपरमार्केट आदि को साप्ताहिक बंदी छोड़ कर प्रतिदिन खोलने का दिशा निर्देश जिलाधिकारी महोदय ने शर्तों के साथ दिया के सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतया पालन हो मुंह को मास्क या गमछे से से ढका होना चाहिए हाथों को साबुन पानी या सैनिटाइजर से सेनीटाइज करें जो ग्राहक अपने मुंह, को मास्क से या गमछे से ना ढके उनको दुकान में प्रवेश ना कराएं और सामान भी ना दें
सभी दुकाने प्रतिष्ठान सुपर मार्केट आदि सुबह 9:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक ही खुलेंगे रात्रि 9:00 बजे से प्रातः 5:00 बजे तक पूर्व की भांति कर्फ्यू लागू रहेगा