उत्तर प्रदेश
दिव्यांगों को उपकरण देकर मनाया देश के प्रधानमंत्री का हैप्पी बर्थडे
दिव्यांगों को उपकरण देकर मनाया देश के प्रधानमंत्री का हैप्पी बर्थडे
सोनभद्र::राबर्ट्सगंज ब्लाक में जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल, सदर विधायक भूपेश चौबे, घोरावल के डा. अनिल मौर्य, ओबरा के संजीव गोंड़ व भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत कुमार चौबे ने दिव्यांगों को उपकरण दिया। इसमें 41 ट्राईसाइकिल, 35 व्हीलचेयर, 20 वैशाखी, 16 कान की मशीन और 10 ब्लाईन्ड स्टीक दी गई। इस मौके पर दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ऋतुराज सिंह, बीडीओ रमेश कुमार भी मौजूद थे।
सेवा सप्ताह चौथे दिन महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष रंजना सिंह के नेतृत्व में जनपद के 70 गरीब, आदिवासी, मलीन बस्ती व सरकारी अस्पतालों में फल वितरण किया गया।