यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर नगर पंचायत घोरावल तिराहा पर चला स्वच्छता अभियान
यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर नगर पंचायत घोरावल तिराहा पर चला स्वच्छता अभियान
घोरावल(पी डी)सोनभद्र:भारत के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर नगर पंचायत घोरावल तिराहा पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।सफाई कार्य में मुख्य रूप से जिला मंत्री कैलाश सिंह, मंडल अध्यक्ष अरूण कुमार पांडेय, मंडल मंत्री लवकुश केशरी, विधानसभा संयोजक प्रशान्त जायसवाल, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला मंत्री मुमताज आदि लोग रहे।
इसी तरह घोरावल क्षेत्र के तिलौली कला के पास स्थित मंदिर व इर्द गिर्द के स्थानों पर प्रधानमंत्री के जन्मदिन और विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर आयोजित सेवा सप्ताह के चौथे दिन स्वच्छता कार्यक्रम हुआ। इसमें मुख्य रूप से आनंद प्रकाश सिंह पटेल, शिव सत्येंद्र प्रजापति, चंद्र कुमार सिंह, सुशील गुप्ता, वीरेंद्र कुमार रौनियार आदि लोग रहे।