सब कुछ ठीक- रहा तो 21 सितंबर से कुछ राज्यों में स्कूल खुल जाएंगे
जूही खान,
अगर सबकुछ ठीक रहा तो 21 सितंबर से देश के कुछ राज्यों में स्कूल खुल जाएंगे। शुरुआत में कक्षा 9 से 12 तक के स्टूडेंट्स को ही स्कूल आने की परमिशन होगी। उसके लिए भी पैरेंट्स की लिखित अनुमति अनिवार्य है। मध्य प्रदेश, हरियाणा, आंध्र प्रदेश, झारखंड जैसे राज्य जहां 21 तारीख से स्कूल खोलने की तैयारी में हैं। वहीं, कोरोना संक्रमण के चलते उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात में फिलहाल स्कूल बंद ही रहेंगे। केंद्र सरकार ने बकायदा स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) जारी किया है जिसमें कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए कई इंतजाम करने के निर्देश हैं। इसके बावजूद, पैरेंट्स के मन में शंका है। वह उधेड़बुन में हैं कि बच्चों को स्कूल भेजें या नहीं। बच्चों की पढ़ाई जरूरी है लेकिन उनकी सेहत सबसे अहम है। ऐसे में कुछ बातें हैं जो पैरेंट्स को टेंशन दे रही हैं।