रिहंद परियोजना में विधि-विधान से पूजे गए आदिशिल्पी बाबा विश्वकर्मा
रिहंद परियोजना में विधि-विधान से पूजे गए आदिशिल्पी बाबा विश्वकर्मा
बीजपुर(बग्घा सिंह)सोनभद्र:एनटीपीसी की रिहंद परियोजना में गुरुवार को आदिशिल्पी बाबा विश्वकर्मा की जयंती समारोह विधि-विधान से मनाई गई । परियोजना परिसर स्थित सीआरएफ़ बिल्डिंग में पूजा समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित कार्यकारी निदेशक (रिहंद) बालाजी आयंगर व विशिष्ट अतिथि मुख्य महाप्रबंधक (ओ एंड एम) ए सी साहू ने अन्य सहअतिथियों के साथ उपस्थित होकर बाबा विश्वकर्मा भगवान की पूजा अर्चना विधि-विधान से करके उनसे परियोजना एवं देश की सलामती के लिए दुआ माँगी । कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए समारोह का आयोजन सामाजिक दूरियों का अनुपालन करते हुए सादगीपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ ।
इस अवसर पर परियोजना के पर्यावरण एवं राख़ उपयोगिता, टीएसी, एफ़ ई एस, आई टी आदि विभागों के साथ-साथ सीआईएसएफ़ के फायर स्टेशन, यूपीएल, पावरग्रिड एवं संविदा कंपनियों में सादगी पूर्वक बाबा विश्वकर्मा की पूजा करके प्रसाद का वितरण किया गया । इस अवसर पर मुख्य रूप से महाप्रबंधकगणों में एम रमेश, ए के चट्टोपाध्याय, के एन रेड्डी, एस कृष्णा, के सी त्रिपाठी, डॉ0 रेनू सक्सेना, ई नन्द किशोर व ए के पपनेजा आदि के साथ-साथ सीआईएसएफ़ के अधिकारी व जवान तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित थे ।