महीनों से बंद पड़े डोड़हर गेट को खुलवाने को लेकर ग्रामीणों ने दिया धरना
महीनों से बंद पड़े डोड़हर गेट को खुलवाने को लेकर ग्रामीणों ने दिया धरना
जिलाधिकारी के नाम सौपा ज्ञापन
बीजपुर(बग्घा सिंह)सोनभद्र:पिछले कई महीनों से बंद पड़े डोडहर गेट को खुलवाने को लेकर शुक्रवार को सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान भागीरथी व जिला पंचायत सदस्य केदार यादव के नेतृत्व में रोड जाम कर व धरना देकर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रभारी निरीक्षक बीजपुर को जिलाधिकारी के नाम एक ज्ञापन सौंपा ।विरोध का प्रतिनिधित्व करते हुए जिला पंचायत सदस्य जरहां केदार यादव ने कहा कि पिछले कई महीनों से हम लोग एनटीपीसी प्रबंधन से गेट खुलवाने हेतु लगातार मान मुनव्वल कर रहे हैं पर प्रबंधन के कान पर तक जू तक नहीं रेंग रही है,एनटीपीसी प्रबंधन का यह अड़ियल रवैया अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अब ईट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा ।विदित हो कि बीते 24 मार्च से ही एन टी पी सी प्रबंधन द्वारा डोडहर गेट को कोविड 19 का हवाला देकर बंद कर दिया गया था।
सैकड़ों मजदूर प्रतिदिन इसी गेट से परियोजना प्लांट में काम करने जाते थे इसी के साथ बैंक, पोस्ट ऑफिस, स्कूल इत्यादि संस्थान परिसर के अंदर होने के कारण ग्रामीणों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, गेट बंद होने के कारण अब उन्हें कई किलोमीटर की दूरी तय कर अपना काम करना पड़ रहा है।
इस संबंध में ग्राम प्रधान डोडहर द्वारा कई बार एनटीपीसी प्रबंधन से ग्रामीणों की सहूलियत हेतु उक्त गेट को खुलवाने की मांग किया गया पर प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया जिससे आजिज आकर शुक्रवार को बुजुर्गों व महिलाओं सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने डोडहर गेट पर तख्तियां लेकर नारेबाजी करते हुए विरोध जताया व जिलाधिकारी सहित उच्च आलाधिकारियों के नाम ज्ञापन सौंपते हुए प्रबंधन को चेतावनी दिया कि जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो ग्रामीण आगे उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे ।
इस संदर्भ में एसडीएम दुद्धि ने बताया कि प्रबंधन से वार्ता कर जल्द ही जनहित में समस्या का समाधान किया जाएगा जाएगा ।