प्लास्टिक मुक्त हो गांव अपना -:अजीत रावत
प्लास्टिक मुक्त हो गांव अपना -:अजीत रावत
कर्मा(मुस्तकिम खा/जय प्रकाश मौर्या)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 70 वें जनमदिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी सेवा सप्ताह के रुप में मना रही है। सेवा सप्ताह के पांचवें दिन जनपद के सभी बूथों पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पदाधिकारियों के द्वारा स्वच्छता अभियान व प्लास्टिक मुक्त भारत का संकल्प लिया गया
इसी क्रम में भाजपा जिला मंत्री अजीत रावत ने करमा मण्डल के पगिया गांव के चौराहे के पास स्वच्छता कर प्लास्टिक मुक्ति का संकल्प लिया गया ।
इस मौके पर भाजपा जिला मंत्री अजीत रावत ने पगिया गांव के ग्रामीणों व कार्यकर्ताओं के स्वच्छता व प्लास्टिक मुक्ति का संकल्प दिलाते हुए कहा कि सफाई हमारी नियमित काम है स्वच्छता से ही विकास का मार्ग प्रशस्त होता है, मोदी जी की दूर दृष्टि से ही कोरोना जैसी महामारी को नियत्रित कर रखा है, वे बखूबी जानते है कि गन्दगी ही बीमारियां पैदा करती है, जिसे स्वच्छता से ही पार पाया जा सकता है मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने इसिलिए घर घर शौचालय देकर खुले मे शौच मुक्त भारत अभियान को लगभग पूरा करने मे सफलता हासिल कर लिया है, विश्व को नित नए सबक देने मे समर्थ मोदी जी समस्याओं को जड़ के पर वार कर निदान का सर्वाधिक पहल किया है, मोदी जी के
पदचिन्हों पर चल रही उत्तर प्रदेश मे योगी सरकार प्रदेश मे स्वच्छता के नये प्रतिमान स्थापित किये है विश्व का सबसे बड़ा राजनैतिक दल भाजपा निरन्तर सामाजिक कार्यो को जीवन शैली मे उतार रखा है।
स्वच्छता प्लास्टिक मुक्ति अभियान में मुख्यरुप से मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा महामंत्री मनीष मिश्रा रविंद्र बहादुर सिंह वह बूथ अध्यक्ष तथा जमाल अहमद मोइनुद्दीन लियाकत अजहरुद्दीन आदि लोग सम्मिलित रहे ।